हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की मंत्री बनीं स्मृति ईरानी ने देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी पीटीआई पर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने ट्विटर के जरिए पीटीआई से कहा है कि चेन्नई के बाढ़ की तस्वीरों कों गुजरात का बता कर प्रचार किया जा रहा है। स्मृति ईरानी ने पीटीआई को कटघरे में खड़ा करते हुए देश की तमाम समाचार एजेंसियों से कहा है कि आप लोग इस तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल ना करें। पीटीआई पर गलत तस्वीर दिखाने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा है कि मुझे खुशी होगी अगर एजेंसी की तरफ से ये बताया जाए कि आखिर इस तरह की फेक तस्वीर को क्यों प्रसारित किया जा रहा है। हालांकि पीटीआई की तरफ से अभी इन तस्वीरों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन प्रसार भारती ने केंद्रीय मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया है।

प्रसार भारती, जो कि केंद्र सरकार की अधीन है, के सीईओ शशि शेखर ने केंद्रीय मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हम क्षमा मांगते हैं कि आकाशवाणी ने इन गलत तस्वीरों का इस्तेमाल किया, इस गलती की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दें कि पीटीआई देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी है। ये देश भर के समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टलों को खबरों के साथ तस्वीरें मुहैया कराती है। जो तस्वीरें या खबरें पीटाई अपने ग्राहकों को भेजता है उसी के आधार पर वहां खबरें बनाई जाती हैं। गौरतलब है कि अभी 10 दिन पहले ही वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।