बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के एक बयान से सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा हुआ है। दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा कि जब मैं कॉलेज में थी, एक आर्मी जवान वीटी स्टेशन पर खड़ा था और मेरी तरफ देखे जा रहा था। वह लगातार मेरे ब्रेस्ट को घूर रहा था और फिर उसने मेरी तरफ देखकर आंख मारी थी। सेना के जवान पर विद्या बालन का ये बयान देखते ही देखते वायरल होने लगा। इसी वायरल हो रहे बयान के जवाब में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है। ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सेनाी की वर्दी पहने एक शख्स विद्या बालन के लिए आपत्तिजनक बातों से भरी एक कविता सुना रहा है। वीडियो में दिख रहा युवक अपना नाम राहुल सांगवान बता रहा है और कह रहा है कि वो सेना में सर्विस करता है।
वीडियो में ये शख्स जो कविता सुना रहा है वो इस तरह है-
बुड्ढों से परहेज नहीं तो थोड़ा धीरज धर लेती,
इक जवान ने घूर लिया तो अनदेखा ही कर लेती,
माना तुम पैसे लेकर ही देह प्रदर्शन करती हो,
टांगे, बाहें, गला दिखाकर अपना बटुआ भरती हो,
पैसे लेकर जिस्म दिखाना उस पर भले शराफत क्या,
इक जवान ने फ्री फंड में देख लिया तो आफत क्या,
पहले दुनिया घूर रही थी ये ज़मीर तब हिला नहीं,
दिक्कत शायद ये है उस जवान से पैसा मिला नही,
किसने बोला था बयान तुम ऐसा दो या वैसा दो,
खुल कर कहती उस जवान से घूर लिया अब पैसा दो…
वीडियो में ये शख्स और भी तमाम आपत्तिजनक बातें कह रहा है। देखिए पूरा वीडियो:
इस वीडियो को Youth BJP नाम के फेसबुक पेज से अपलोड किया गया है। वीडियो अपलोड होने के चंद घंटों में ही इसे लगभग 20 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। वीडियो में शख्स खुद को सेना का जवान बता रहा है लेकिन किसी भी तरह से जनसत्ता.कॉम इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

