पाकिस्तान की तरफ से ना तो घुसपैठ और ना ही सीजफायर की घटनाएं रुक रही हैं। आज (11 सितंबर को) भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में भारतीय पोस्ट पी 1 और पी 2 को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी साफ-साफ दिख रही है। पाकिस्तानी सैनिकों ने एक मिनट के अंदर तीन गोले दागे हैं। इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
हालांकि इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन भारतीय सैन्य अफसरों ने सेना और बीएसएफ को पाकिस्तान से सटी सीमा पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। दो दिन पहले भी पाकिस्तानी सैनिकों ने शाहपुर और मनकोट सेक्टर में गोलाबारी की थी जिसमें एक नागरिक और बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था। बीएसएफ ने उस दिन भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
#WATCH: Heavy shelling in J&K's Poonch district's Shahpur sector by Pakistan Army, earlier today pic.twitter.com/7mOY7T0B5Z
— ANI (@ANI) September 11, 2017