प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने 31 अक्टूबर 2013 को केवड़िया में “स्टेचू ऑफ यूनिटी” की आधारशिला रखी थी। करीब चार साल बीत जाने के बाद भी समुद्र तल से 117 मीटर ऊपर बन रही भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर (597 फीट) ऊंची प्रतिमा केवल 59 मीटर ही बन सकी है। सरदार वल्लभभाई पटेल की इस प्रतिमा की ऊंचाई गुजरात विधान सभा की कुल सीटों (182) के बराबर रखी गई है। पूरा होने के बाद स्टेचू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।

इस साल सितंबर तक चीन के नानचांग की जियांगशी तोंगकिंग के टीक्यू आर्ट फाउंड्री के कारीगर केवड़िया आकर वल्लभभाई की प्रतिमा का तांबे का बाहरी ढांचे बनाने में मदद करेंगे। मूर्ति का मूल ढांचा कंक्रीट और स्टील से बनाया जा रहा है। मूर्ति का बाहरी ढांचा लगाने के लिए टीक्यू आर्ट फाउंड्री ने कारीगर राम सुतार के नेतृत्व में तांबे के पांच हजार पैनल डिजाइन किए हैं।

इन सभी पैनल को एक वर्कशॉप  में लाकर जोड़ा जाएगा उसके बाद चरणबद्ध तरीके से मूर्ति का बाहरी ढांचा तैयार किया जाएगा। टीक्यू आर्ट फाउंड्री वर्कशाप ने पहले चरण में वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के पैरों और धोती के लिए तांबे के पैनल तैयार कर लिए हैं जो कुछ ही हफ्तों में भारत पहुंच जाएंगे। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के सुपरिटेंडिंग इंजिनियर आरजी कानूनगो ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “उच्च गुणवत्ता वाले पैनल चीन से आएंगे और प्रतिमा स्थल पर लगाए जाएंगे।”

मूर्ति बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला स्टील त्रिची में बन रहा है जहां से इसे गुजरात लाया जाएगा। चीन से करीब 100 कारीगर आएंगे। चीनी कारीगरों के आने तक स्टेचू ऑफ यूनिटी करीब आधी ( 90 मीटर) तक बन जाएगा। प्रतिमा का स्टील फ्रेमवर्क बनाने का ठेका मलेशिया स्थित कंपनी एवरसेनडाई को दिया गया है जो दुबई के मशहूर बुर्ज खलीफा और बुर्ज अल-अरब जैसी इमारतें बना चुकी है।

इस मूर्ति को अक्टूबर 2018 तक पूरा करना है। इसे बनाने का ठेका एलएंडटी को दिया गया है। प्रतिमा को पूरा करने के लिए 2400 कामगार दिन रात काम कर रहे हैं। परियोजना का कुल खर्च 2989 करोड़ रुपये है। इस खर्च में 2332 करोड़ रुपये प्रतिमा के निर्माण के लिए और 600 करोड़ रुपये 15 साल तक इसके रखरखाव के लिए हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल एकता ट्र्स्ट के अनुसार अभी तक परियोजना पर 995 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। वित्त वर्ष 2017-18 में इसके लिए 1040 करोड़ रुपये आवंटित हैं।

वीडियो- देखें स्टेचू ऑफ यूनिटी का प्रमोशन वीडियो- 

वीडियो- स्टेचू ऑफ यूनिटी की आधारशिला रखने के मौके पर नरेंद्र मोदी का संबोधन-