पानीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन में शुक्रवार शाम एक ब्लास्ट हुआ। धमाके में एक महिला के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट एक लोकल ट्रेन में हुआ है, जो कि पानीपत से अंबाला जा रहा थी। धमाके के पीछे के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। धमाके के वक़्त ट्रेन में 10-15 पैसेंजर बैठे थे। पानीपत स्टेशन से रोज 30 हजार से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। बम डिफ्यूजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, बैलेस्टिक टीम ने करीब पांच घंटे तक स्टेशन पर जांच की, लेकिन अभी तक मामले की पूरी जानकारी मिल पाई है। उन्हें कुछ सीटों के नीचे बाइक की 12 वोल्ड वाली बैटरी के साथ टाइमर लगे बम मिले।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट टाइमर लगे बम से हुआ। पुलिस ने मौके से बैटरी और दो सेल बरामद किए। देर रात केंद्रीय खुफिया एजेंसी (आईबी) की टीम भी पानीपत पहुंची। खबर यह भी है कि जिस ट्रेन में धमाका हुआ है, उसके बाद स्टेशन पर कालका शताब्दी एक्सप्रेस आनी थी, जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी सफर कर रहे थे। रास्ते में भी यह दोनों ट्रेनें एक-दूसरे को क्रॉस करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं हमलावरों का निशाना खट्टर तो नहीं थे।