रूस के एक अस्‍पताल में डॉक्टर ने मरीज को जोरदार मुक्का मार दिया। इससे मौके पर ही मरीज की मौत हो गई। मामला 29 दिसंबर का है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब जाकर इसका खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजधानी मॉस्को से करीब 670 किमी की दूर बेलगोरोड शहर का है। बताया जा रहा है कि मरीज ने अस्‍पताल की नर्स को छुआ था। इस बात से इल्या जेलेनडिनोव नाम का डॉक्टर काफी नाराज हो गया। उसने मरीज से पूछा, ‘नर्स को क्यों छूआ?’ फिर मरीज के सिर पर जोरदार मुक्का मारा। इसी बीच एक और अन्‍य शख्‍स बीच में आता है, डॉक्‍टर उसकी भी धुलाई कर देता है। हालांकि, उसकी मौत नहीं हुई, लेकिन मरीज की मौत हो गई। उसकी पहचान येवजेनी बख्तिन के रूप में हुई है। वह बेलगोरोड का रहने वाला था।

वीडियो फुटेज में नर्स एक मरीज का चेकअप करती दिख रही है। इसके बाद नीली टी-शर्ट में एक डॉक्टर आता है। फिर वह मरीज को खींचकर मुक्‍का मारता है। इस बीच, काली जैकेट में एक और शख्स वहां आता है। डॉक्टर उसे भी बुरी मारता है। इसके बाद डॉक्टर मरीज के सिर पर मुक्का मारता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस खबर की रूस में काफी चर्चा है। रूसी मीडिया ने डॉक्‍टर को ‘बॉक्‍सर-डॉक्‍टर’ निकनेम दिया है। मामले की जांच कर रहे अफसर येलेना कोजीरेवा ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

देखें, घटना का वीडियो

तस्‍वीरों में देखें कैसे हुई यह घटना 

doctor kill 1
डॉक्‍टर के इसी मुक्‍के ने ले ली मरीज की जान।
Russian Doctor, kills patient, Doctor punch, Boxer Doctor, viral on YouTube, caught on camera, killing patient, रूसी डॉक्‍टर, मरीत को मुक्‍का, बॉक्‍सर डॉक्‍टर, वायरल, latest hindi news, news in hindi, hindi news
मरीज को मुक्‍का मारने के बाद डॉक्‍टर ने काली जैकेट पहने एक शख्‍स की भी जमकर धुनाई की।
 Russian Doctor, kills patient, Doctor punch, Boxer Doctor, viral on YouTube, caught on camera, killing patient, रूसी डॉक्‍टर, मरीत को मुक्‍का, बॉक्‍सर डॉक्‍टर, वायरल, latest hindi news, news in hindi, hindi news

मुक्‍का मारने के बाद डॉक्‍टर ने नहीं सोचा था कि मरीज मौके पर ही दम तोड़ देगा। जैसे ही उसे यह पता चला, उसने मरीज को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।