ग्राहक योजना की शुरुआत होगी, जो 14 अप्रैल तक चलेगी। इसके तहत ग्राहकों को लकी ड्रॉ के जरिए1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा 15000 ग्राहकों को रोजाना 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं, व्यापारियों के लिए भी लकी ड्रॉ की योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं के बारे में बताते हुए नीति आयोग की सीईओ अमिताभ कांत ने गुरुवार को कहा, “डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए है। नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान में उछाल आया है। प्वाइंट आॅफ सेल के जरिये भी लेनदेन 95 प्रतिशत बढ़ा है। अब डिजिटल लेनेदेन के लिए ग्राहकों और व्यापारियों को इनाम दिया जाएगा” जानिए क्या है सरकार की योजना:
– लकी ग्राहक योजना और डिजी धन व्यापारी योजना का एलान
– ग्राहकों और व्यापारियों के लिए लकी ड्रॉ योजना
– 25 दिसंबर से लकी ग्राहक योजना की शुरुआत
– 14 अप्रैल तक डिजिटल पेमेंट पर ईनाम
– 25 दिसंबर को पहला लकी ड्रॉ
– 14 अप्रैल 2017 को तीन मेगा ड्रॉ होंगे
– ग्राहकों को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम
– 15000 ग्राहकों को रोजाना 1000 रुपए का इनाम
-डिजी धन व्यापारी योजना के तहत हर हफ्ते 7000 व्यापारियों को हर हफ्ते इनाम दिया जाएगा
– प्रत्येक मर्चेंट के लिए इनाम की अधिकतम राशी 50,000 रुपए होगा
– क्रिसमस से बाबा साहेब अंबेडकर जयंती तक चलेगी योजना
Launching Lucky Grahak Yojna for consumers,and Digi Dhan Vyapari Yojna to encourage merchants to transition to digital payments:Amitabh Kant
— ANI (@ANI) December 15, 2016
NPCI to announce 15,000 winners of 1000 rupees each for next 100 days,starting from Christmas:Amitabh Kant,NITI Aayog #LuckyGrahakYojana
— ANI (@ANI) December 15, 2016
7000 weekly awards, maximum award of Rs. 50,000 each for merchants, under Digi Dhan Vyapari Yojna: Amitabh Kant,NITI Aayog CEO pic.twitter.com/eT9SicowXS
— ANI (@ANI) December 15, 2016