कोयला ब्लॉकों की शनिवार को हुई नीलामी में अनिल अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस सीमेंट ई-बोली के जरिए 798 करोड़ रुपए में ब्लॉक हासिल करने में सफल रही।
रिलायंस सीमेंट हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड व ओसीएल आयरन एंड स्टील को पीछे छोड़ते हुए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सिआल घोघरी कोयला ब्लॉक हासिल करने में सफल रही है।
इस खान में अनुमानित 2.94 करोड़ टन कोयला भंडार है और इसमें से 56.9 लाख टन कोयला निकाले जाने योग्य है। कंपनी ने ब्लॉक हासिल करने के लिए1,402 रुपए प्रति टन की बोली लगाई थी। पहले यह ब्लॉक प्रीज्म सीमेंट को मिला हुआ था।
यह खान गैर-बिजली क्षेत्र के लिए रखा गया था। ओडीशा में एक अन्य खान (तालाबीरा-1)के लिए नीलामी शाम 5 बजे तक जारी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सितंबर में 204 ब्लॉकों का आबंटन रद्द किया था। इनको अब नीलामी के जरिए आबंटित किया जाएगा। पहले दौर में 19 ब्लॉकों को नीलाम किया जा रहा है।