ट्रेन में हम सभी लोग सफर करते हैं और अधिकतर लोगों को ट्रेन का सफर काफी रोमांचक लगता होगा। कुछ लोग तो बाहर का नजारा देखने के लिए खिड़की वाली सीट पर बैठते हैं तो कुछ दरवाजे के पास खड़े हो जाते हैं। नॉर्मल रूट्स पर तो यह ठीक है, मगर दुनिया के कुछ ट्रेन रूट ऐसे भी हैं जिन्हें देख अपनी सांसे रूक जाएंगे। यहां हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक ट्रेन रूट्स के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

Pamban Bridge, India : चेन्नई-रामेश्वरम को जोड़ता हुआ यह ब्रिज समंदर के ऊपर से गुजरता है। यह तमिलनाडु का पामबन रेलवे ब्रिज है जो रामेश्वरम से पामबन आइलैंड को जोड़ता है। फरवरी 2014 में इस ब्रिज ने 100 साल पूरे किए हैं। यह इंडिया का पहला सी-ब्रिज है।

Death railway, Thailand : यह 415 किमी लंबा रूट है जो थाईलैंड के बैन पोंग और बर्मा को आपस में जोड़ता है। थाईलैंड और म्यांमार के बीच बने इस मशहूर रेलवे रूट को डेथ रेलवे के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि इसके निर्माण में लाखों मजदूरों ने अपनी जान गंवाई थी।

Outeniqua, South Africa: यह दक्षिण अफ्रीका में स्थित है, जो आपको ऑटेनिक्वा ट्रांसपोर्ट म्यूजियम तक का पहुंचाता है। नीचे बहती हुई नदी और ऊपर दौड़ती ट्रेन कई संकरे रास्‍तों से होकर गुजरती है।

Tren a las Nubes, Argentina : ट्रेन ए लास नुबेस अर्जेंटीना की टूरिस्ट ट्रेन सर्विस है। एंडीज पर्वतमाला से गुजरने वाला यह रास्ता उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना से होता हुआ चिली की सीमा तक पहुंचता है।

वीडियो में देखिए और भी कई खतरनाक रेलवे ट्रैक- वीडियो को Worth sharing videos नाम के यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया है। जिसे लाखों की संख्या में देखा जा चुका है।

Read Also: ये हैं देश की सबसे महंगी पांच कार, कीमत करोड़ों में

https://www.youtube.com/watch?v=dir5iH6gVnc