एक सच्चे साथी की तलाश हर किसी को होती है। और जब वह मिल जाए तो उसी के साथ हर पल रहने का दिल चाहता है। एक महिला को भी उसका साथी मिला, मगर किसी इंसान नहीं बल्कि 7 फीट लंबे अजगर के रूप में।

यह महिला अपने इस पालतू अजगर के साथ हर रात सोती है। वह इस सांप से इतना प्यार करती है कि इसके बिना नहीं रह सकती। मगर पिछले कुछ हफ्तों से अजगर ने कुछ भी खाना पीना बंद कर दिया। जिसके बाद महिला को चिंता हुई और अजगर को पशु चिकित्सक के पास ले गई। पशु चिकित्सक से महिला को ऐसी बात पता लगी जिसे सुनकर वह हक्की-बक्की रह गई।

download

पशु चिकित्सक ने अजगर की जांच करने के बाद महिला से पूछा कि क्या वह रोज इसके साथ सोती है। महिला ने बताया कि हां वह ऐसा ही करती है। तब चिकित्सक ने महिला को समझाया कि आखिर क्यों उनका पालतू अजगर कुछ भी नहीं खा रहा।

चिकित्सक ने बताया कि अजगर बीमार नहीं है, बल्कि वह महिला को खाने की तैयारी कर रहा है। चिकित्सक के अनुसार, “सांप अपने आप को लगातार बड़ा कर रहा है। वह इसलिए कुछ नहीं खा रहा ताकि उसके पेट में महिला को खाने और पचाने की जगह हो।”