पूर्वी यूरोप के देश बेलारूस में लोग राष्ट्रपति के आदेश को गलत बैठे और कुछ ऐसा कर गए जिससे पूरी दुनिया उनका मजाक उड़ा रही है। दरअसल, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पिछले हफ्ते एक भाषण के दौरान आर्थिक संकट से निपटने के लिए नए तरीकों की खोज करने की अपील की थी। उन्होंने कहा, “We must get undressed and work” जिसका मतलब होता है कि हमें पसीना बहाकर काम करना है। लेकिन बेलारूस के नागरिकों ने इसे कुछ और ही समझ लिया। जल्द ही सोशल मीडिया पर बिना कपड़ों के काम करते हुए धड़ाधड़ फाेटो अपलोड होने लगे, लोगों ने #getnakedandwork हैशटैग के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं।
#раздеватьсяиработать https://t.co/gQjKlzm6yu pic.twitter.com/YFbJmK7abu
— Зеркало | Новости (@zerkalo_io) June 24, 2016
#раздеватьсяиработать #музейбровки #ниднябезбровки #музей
A photo posted by Музей Петруся Броўкі (@museum_brovka) on
अलेक्जेंडर 22 सालों से बेलारूस पर शासन कर रहे हैं। विरोधियों, एक्टिविस्ट्स और पत्रकारों को जेल में डालकर उन्होंने खुद को मानवाधिकार संगठनों के निशाने पर ला दिया है। बेलारूस की अर्थव्यवस्था महंगाई और बेराेजगारी से जूझ रही है। पिछले हफ्ते के अपने भाषण में राष्ट्रपति ने कहा, ”मैं इस मंच से जो बोल रहा हूं, वहीं आपके लिए कानून है।”