जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में खुदाई के दौरान हजारों साल पुरानी पत्थर की मूर्तियां मिली हैं। गंडोह उप-मंडल के सिवली गांव के लोग पानी के लिए खुदाई कर रहे थे, तभी उन्हें मूर्तियां दिखाई दीं जो जमीन के करीब 10 फीट नीचे दबी हुई थीं। स्थानीय लोगों ने मूर्तियों के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से जांच कराने की मांग की है।
