सैमसंग Galaxy S8 की कीमत हुई लीक

सैमसंग के नए फ्लैगशीप फोन गैलेक्सी S8 को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. आपको बता दें की साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैंमसंग अपने इस महीने होने वाले मोबइल वर्लड 2017 में लॉंच नहीं करेगी। बल्कि इसे 29 मार्च को लॉंच किया जाएगा। हाल ही में गैलेक्सी को लेकर एक खुलासा हुआ था जिसमें ये कहा गया था कि ये फोन 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज

वैरिएंट के साथ आएगा। खबरों के अनुसार गैलेक्सी S8 के 6जीबी/64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत लगभग 59,000 रुपये होगी। वहीं 128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 63,000 रूपये होगी । वहीं टेक विशेषज्ञ इवान ब्लास के मुताबिक ये डिवाइस 21 अप्रैल से बिक्री के लिए तैयार होगा । वहीं अन्य रिपोर्ट की मानें तो ये डिवाइस 5 इँच और 6 इँच के दो डिस्प्ले वैरिएंट के साथ आएगा। गैलेक्सी एस8 के छोटे मॉडल में 3000 mAh की बैटरी होगी, वहीं 6.2 इंच वाले वैरिएंट में 3500 mAh की बैटरी होगी। कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया होगा। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसमें12MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इस फोन में ऐप्पल आईफोन की तरह फोन की डिस्प्ले के निचले हिस्से पर फोर्स टच फंक्शनैलिटी भी दी जाएगी।

और पढ़ें