सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और Facebook अपने यूज़र के लिये नया फीचर्स ला रहे हैं… जिससे यूज़र काफी फायदा होने वाला हैं….फेसबुक से जुड़ा Messenger से अब इंस्टाग्राम के यूज़र भी कॉलिग, संदेश भेजने के इस्तेमाल कर सकेगें….
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और Facebook अपने यूज़र के लिये नया फीचर्स ला रहे हैं… जिससे यूज़र काफी फायदा होने वाला हैं….फेसबुक से जुड़ा Messenger से अब इंस्टाग्राम के यूज़र भी कॉलिग, संदेश भेजने के इस्तेमाल कर सकेगें….
Loading…
Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे मैच में भारत हार गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए, जिसमें कोहली और गायकवाड़ के शतक शामिल थे। राहुल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन जडेजा की धीमी पारी (27 गेंदों में 24 रन) के कारण भारत हार गया। इरफान पठान ने जडेजा की बल्लेबाजी पर निराशा जताई, इरादे की कमी और धीमी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए।