ASUS ने अपना नया स्मार्टफोन ZENFONE 3S MAX लॉंच कर दिया है। आपको बता दें कि आप ये फोन आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5 GHZ का OCTACORE MEDIATECH प्रोसेसर लगा है। वहीं इस फोन में तीन जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। आपको बता दें की इस फोन की
सबसे खास बात ये है कि आप इसकी मेमोरी को 2024 GB तक बढ़ा सकते हैं। 5.2 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत 14,999 रूपये रखी गई है। ZENFONE 3S MAX में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं गूगल एंड्रायड 7 नूगा पर काम करने के अलावा इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। वहीं अगर इस फोन की कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापकिस्ल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है।
… और पढ़ें