नोटबंदी से हुए नुकसान का खामियाजा ऐप्पल आईफोन को भी उठाना पड़ रहा है। आपको बता दें की नोटबंदी के कारण कंपनी की रिवेन्यू और सेल दोनों खतरे में पड़ गई है। आईफोन 7 लॉंच होने के शुरूआती दिनों में आईफोन ने काफी मुनाफा कमाया था। कारण नोटबंदी से पहले आईफोन की बिक्री भारी मात्रा में हो रही थी। लेकिन नोटबंदी के तुरंत बाद कैश की किल्लत के चलते आईफोन
की सेल में भारी गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें की आईफोन ने नोटबंदी के चलके इंडियन रिवेन्यू टारगेट को 3 बिलियन डॉलर से घटाकर 2 बिलियन डॉलर करना पड़ा है। कंपनी के मुताबिक आईफोन की 80 प्रतिशत से ज्यादा सेल कैश ट्रांजेक्शन से होती है। रिटेलर्स के मुताबिक, नोटबंदी के बाद से स्मार्टफोन की सेल में 30-35 फीसदी की गिरावट हुई है, वहीं ऐप्पल की विकास दर में 50 फीसदी की गिरावट हुई।
… और पढ़ें