Women T20 World Cup 2024: अक्टूबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Women) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का मंगलवार को ऐलान हो गया। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) की अगुवाई वाली टीम में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। इसके अलावा 3 ट्रैवलिंग रिजर्व और 2 नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व को भी चुना गया है। स्पिनर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) का चयन हुआ है, लेकिन चोट से उबरने पर ही वह टीम के साथ जाएंगी।