Virat vs Gambhir: Ipl 2023 में पिछले करीब 12 घंटे से जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो हैं Naveen-ul-Haq, जो अफगानिस्तान(afghanistan player) के खिलाड़ी हैं और IPL में पहली बार खेल रहे हैं। IPL टीम LSG ने उन्हें अपने पाले में किया था लेकिन टीम इंडिया(team india) और आरसीबी(rcb) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat Kohli) से पंगा लेकर वे अचानक सुर्खियों में आ गए हैं।