Virat Kohli 100th Test Match: एक साथ कई मोर्चों पर विराट कोहली की किस्मत चमका सकता है सौवां टेस्ट मैच

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर में नब्बे के फेर से परेशान रहे…बोले तो नब्बे से निन्यानवे का स्कोर उनकी इनिंग के लिए खतरे की घंटी बना रहा…अब भारतीय क्रिकेट में सचिन के उत्तराधिकारी माने जाने वाले विराट कोहली पर भी ऐसा ही एक फेर मंडरा रहा है। मगर ये नब्बे या निन्यानवे का नहीं बल्कि इक्हत्तर का चक्कर है…क्या है ये इक्हत्तर का फेर,

जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…

और पढ़ें