US Open 2020: नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) यूएस ओपन (Djokovic disqualifies from US Open) से बाहर कर दिए गए हैं। उन्होंने गलती से टेनिस बॉल एक लाइन जज के गले पर मार दी थी। यही नहीं इस टूर्नामेंट से जीते सारे अंक को निरस्त कर दिया गया और प्राइज मनी भी वापस ले ली गई है।