पाकिस्तान का नया ड्रामा, वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे भारत से मुकाबला, ICC ने तैयार किया भारी जुर्माना!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान, इस फैसले के विरोध में 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार कर सकता है।

T20 World Cup 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किए जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस फैसले को लेकर अब पाकिस्तान ने कड़ा विरोध जताया है और मामला राजनीतिक स्तर तक पहुंच गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि

पाकिस्तान, इस फैसले के विरोध में 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार कर सकता है। हालांकि, इस बयान के बाद ICC ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करता है, तो PSL के लिए जारी सभी NOC रद्द की जा सकती हैं।

और पढ़ें