Sangram Singh MMA PC: कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियन और फिट इंडिया आइकन संग्राम सिंह एक बार फिर MMA रिंग में उतरने जा रहे हैं। 40 साल की उम्र में संग्राम सिंह यूरोप की मशहूर Levels Fight League में 83-90 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेंगे। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी तैयारियों, फिटनेस रूटीन और MMA के पिछले अनुभवों को साझा किया। संग्राम सिंह ने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, असली ताकत आत्मविश्वास और अनुशासन में है।