SMAT 2024 Highlights: इस वक्त सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है। भारत के नामी खिलाड़ी कहर बरपा रहे हैं। अब हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ एक ही ओवर में 29 रन ठोकने का कारनामा किया था। इसके बाद आज त्रिपुरा के खिलाफ हार्दिक ने समा बांध दिया। उन्होंने 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शुक्रवार (29 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी की। शार्दुल ठाकुर ने केरल के खिलाफ 69 रन देकर 1 विकेट लिए, जो संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है।
