Cristiano Ronaldo Georgina का Live- In Relationship और Saudi Arab का Sharia Law बने चर्चा का विषय

स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo जो पहले Manchester United के लिए खेलते थे अब सऊदी के Al nassr क्लब के लिए खेलते हैं। सऊदी के लिए खेलने के बाद ही रोनाल्डो सऊदी की सुर्खियों में बने हैं। न सिर्फ रोनाल्डो का खेल बल्कि उनका निजी जीवन भी चर्चा का विषय है। Ronaldo अपनी लिव इन पार्टनर Georgina के साथ सऊदी में ही लिव इन में रह रहे हैं।ये सऊदी में लागू

इस्लामिक शरिया कानून के खिलाफ है। शरिया कानून कहता है की किसी भी अविवाहित जोड़े को साथ रहना या यौन संबंध रखना दंडनीय अपराध है।

और पढ़ें