IND vs SA 2nd Test: रोहित शर्मा (rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (team india) इस समय दक्षिण अफ्रीका (south africa) के खिलाफ सीरीज के अहम दूसरे टेस्ट (ind vs sa test) के लिए केपटाउन में उतर चुकी है। दक्षिण अफ्रीका (south africa ) के अजेय बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया (indian team) जीत के साथ सीरीज बराबर करने का प्रयास करेगी ।