Afghanistan Cricket News: क्रिकेट आयरलैंड की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। आयरलैंड ने इस साल अफगानिस्तान के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज की मेजबानी (ireland multi format series) करने की योजना को रद्द कर दिया है। इसके पीछे की वजह फंड की कमी को बताया गया है। आयरलैंड को अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट और तीन वनडे और तीन T20I मैच खेलने थे।