Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान आज टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करने वाली थी। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर होना था। रावलपिंडी में लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से टॉस के बिना ही मैच को रद्द कर दिया गया। इससे पाकिस्तान और बांग्लादेश को 1-1 पॉइंट मिले। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर बिना किसी जीत के समाप्त हो गया।