साल 2022 बीत रहा है, क्रिकेट के मैदान में इस साल भारत ने कोई भी बड़ा करिश्मा नहीं किया. पहले एशिया कप गंवाया, फिर टी20 वर्ल्ड कप में भी ख्वाब टूटा, बांग्लादेश तक से टीम इंडिया वनडे सीरीज हार गई. लेकिन इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों का दुनिया ने लोहा माना. उनकी कुछ पारियों को पूरी दुनिया में सलाम किया.