Asian Games 2023: एशियाड में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा (Javelin Throw) में इससे पहले भारत को पांच पदक मिले हैं। फाइनल में अन्नू (Annu Rani) ने सीजन बेस्ट प्रदर्शन किया। फाइनल में सभी एथलीट को छह प्रयास दिए जाते हैं। इनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रयास को काउंट किया जाता और उसी के आधार पर मेडल तय किए जाते हैं। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने चौथे प्रयास में 88.88 का थ्रो फेंका और वह फिर नंबर वन पर आ गए हैं। वहीं किशोर जेना (Kishore Jena) भी 87.54 के साथ दूसरे नंबर पर है।