Mumbai Indians Playoff: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(mumbai indians) ने गुजरात टाइटन्स(gujarat titans) को 27 रनों से मात दी। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(wankhede stadium) में खेलने उतरी थी। इस जीत के साथ ही मुंबई के प्वाइंट्स टेबल(ipl points table) में टॉप-3 में पहुंच गई है।