बैंक अकाउंट फ्रीज़ करने से जस्टिस एलएम लोढ़ा समिति के निर्देश से नाराज़ BCCI ने अब भारत-न्यूज़ीलैं़ड के बीच चल रही सीरीज़ को रद्द करने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच चल रही सीरीज़ में अभी एक टेस्ट और पांच वन डे मैच होने बाकी हैं। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड को ये कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया है। उन्होंने कहा िक
क्योंेकि बैंकों को BCCI के अकाउंट फ्रीज़ करने का आदेश दिया गया है, इसलिए उनके पास भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही सीरीज़ को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा िक वह पूरी दुनिया के सामने भारत को अपमानित नहीं करना चाहते। बैंक खातों को फ्रीज़ करना कोई मज़ाक नहीं है। बिना पैसों के वह कोई मैच कैसे करवा सकते हैं। पैमेंट कौन करेगा? एक अंतर्राष्ट्रीय टीम यहां आई हुई है, बहुत कुछ दांव पर लगा है। आपको बता दें कि BCCI ने यह फैसला उस समय लिया जब लोढ़ा कमेटी ने बैंकों को एक पत्र जारी कर BCCI के फंड देने से मना कर दिया। वहीं जस्टिस लोढ़ा ने इन सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि BCCI द्वारा स्टेट एसोसिएशन को किए जाने वाले राशि वितरण के फैसले को कमेटी द्वारा रोका गया है, इससे ज़्यादा और कुछ नहीं। BCCI के खातों को सील नहीं किया गया है। उनके पत्र को गलत तरीके से लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मैच हो सकते हैं, मैचों पर रोक नहीं लगाई गई है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रही सीरीज़ को रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता।
… और पढ़ें