Mdideen Kutty The ironman of Pakistan Foootball Team: भारत पाकिस्तान के बीच 1947 (India-Pakistan Partition 1947) में हुए बंटवारे ने ना सिर्फ देश के दो टुकड़े किये, बल्कि कई ऐसी शख्सियतों को भी हमसे छीन लिया, जो अपने क्षेत्र के धुरंधरों में गिने जाते थे। 1950 के दशक में पाकिस्तानी फुटबॉल (Pakistan Football Team) के इरुम्मबन (Irumban) यानि लौह पुरुष (Ironman) कहे जाने वाले मोइद्दीन कुट्टी (Mdideen Kutty ) उन्हीं दिग्गजों में से एक थे। केरल (Kerala) के मल्लपुरम (Malappuram) में पैदा हुए कुट्टी के पाकिस्तानी फुटबॉल टीम के कप्तान (Football Capton) और कोच (Coach) बनने की दास्तान आज जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…