इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) के बीच मैच खेला जाएगा। जबकि दिन के दूसरे मुकाबले (RCB vs MI) में पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs MI LIVE) से होगा। वहीं एक तरफ मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ आरसीबी को फाफ डुप्लेसिस संभालेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 10 गेंदों में 1 रन बनाए। ईशान किशन (ishan kishan) ने 10 रन बनाए और सूर्या (Suryakumar yadav) ने 16 गेंदों में 15 रन बनाए। royalchallengers bangalore के ओपरन Virat Kohli और Faf Du Plessis ने लगाई फिफ्टी।