IPL playoffs 2024: आईपीएल 2024 के सभी 70 लीग मैच खत्म हो गए और चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली। इस सीजन का आखिरी लीग मैच केकेआर और राजस्थान के बीच खेला जाना था, लेकिन ये मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद अंकतालिका में केकेआर आर 20 अंक के साथ पहले नंबर पर बनी रही जबकि हैदराबाद 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। राजस्थान को भी आखिरी लीग मैच में एक अंक मिला और इस टीम के भी 17 अंक हो गए, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर ये टीम तीसरे स्थान पर रही तो वहीं आरसीबी 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर रही।