डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हराकर विमेंस ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने फोएबे लिचफील्ड (119) और एलीस पेरी (77) की पारियों से 338 रन बनाए। जवाब में जेमीमा रोड्रिग्स ने 127 की ऐतिहासिक पारी खेली और कप्तान हरमनप्रीत कौर (89) के साथ 167 रन की साझेदारी कर भारत को रिकॉर्ड रन-चेज़ दिलाया। ऋचा घोष और अमनजोत कौर ने अंत में तेजी से रन बनाकर जीत पक्की की। इस जीत से इंडिया अब वर्ल्ड कप खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है।
 
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  