IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होने जा रही है। इस मिनी ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ी बिक सकते हैं, जबकि 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास कुल ₹237.55 करोड़ की रकम उपलब्ध है। इस बार नीलामी में सबसे ज्यादा पर्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (₹64.30 करोड़) उतर रही है, जिससे वह सबसे आक्रामक बोली लगाने वाली टीम बन सकती है।
