IPL 2023 के 16वें सीजन से पहले Mohammad Kaif ने IPL Franchise का काला चिट्ठा खोला। T10 लीग पर भी कैफ (mohammad kaif) ने अपनी बात रखी। कैफ (mohammad kaif) ने कहा कि टी 10 में हैट्रिक बॉल पर भी बल्लेबाज छक्के मारने का प्रयास करेगा। WPL में अच्छी बल्लेबाजी और कप्तानी दिखी। खिलाड़ियों के थकने के बावजूद भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ब्रेक नहीं देती हैं। अब आईपीएल पहले से बेहतर हो गया है।