bcci new rules 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) खिलाड़ियों को लेकर एक फरमान जारी किया है। बोर्ड ने ये फरमान आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल (ICC WTC Final 2023) को लेकर दिया है। गेंदबाजों को बेहतर टारगेट के लिए आईपीएल के दौरान गेंदबाजी की प्रैक्टिस(ipl bowlers practice) ज्यादा करनी होगी। खासतौर पर लीग के दूसरे भाग के दौरान, क्योंकि उनमें से प्रत्येक मैच के दौरान या बिल्ड-अप में ज्यादातर दिन में केवल चार ओवर ही गेंदबाज गेंदबाजी करते हैं। वर्कलोड की उस कम मात्रा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय खिलाड़ियों(indian players ) को एक हफ्ते में 200 डिलीवरी का लक्ष्य दिया गया है और संबंधित अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करें।