भारतीय पहलवान विनेश फोगट (Indian wrestler Vinesh Phogat) ने 14 सितंबर की रात सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड (Belgrade) में इतिहास रचा। उन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (world Wrestling Championship) में महिला (53 किग्रा) के कांस्य पदक मुकाबले (silver medal fight) में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराया।