World Cup Semifinal हारने के बाद भावुक हुईं कप्तान Harmanpreet, Kapil Dev ने Rohit को लगाई फटकार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (captain harmanpreet kaur) गुरुवार को महिला टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल (semifinal) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पांच रन से हार के बेहद भावुक दिखीं। वह अपने सीनियर साथी रहीं अंजुम चोपड़ (anjum Chopra) से गले लगकर फुट फुट कर रोती दिखीं। मैच के बाद प्रजेंटेशन (presentation) के लिए जब वह पहुंचीं तो आंखों पर सनग्लासेस (sunglasses)

पहन रखे थे। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जो देश के हर नागिरक को भावुक कर देगा।

और पढ़ें