भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म हो चुका है। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 30 रन और केएल राहुल 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। पहले भारत ने अपनी पारी 518/5 घोषित की थी, और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया था।