IND vs WI 2nd Test highlights: भारत ने दिल्ली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। 121 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया और 58 रन नाबाद बनाए। उनके साथ ध्रुव जुरेल 6 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले, भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 140 रन से जीता था। कप्तान शुभमन गिल और युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है।