अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। यह टीम इंडिया की लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीत है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।
