रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार शतकों की मदद से 358/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम के दमदार शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके व डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.2 ओवर में 362/6 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
