Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत की शुरुआत शानदार रही। पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत ने चार मेडल जीते। चार में से तीन मेडल शूटिंग और एक मेडल एथलेटिक्स (ट्रैक इवेंट) में आया। हर मेडल के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचा। ये सभी चार मेडल महज दो घंटे में आए। बैक टू बैक मेडल ने यह उम्मीद जगा दी है कि भारतीय दल पेरिस में 25 मेडल का लक्ष्य हासिल कर लेगा।