ICC Rankings 2025: ICC ने 10 दिसंबर 2025 की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है और इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धूम मचा दी है। वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा पहले स्थान पर मजबूती से बने हुए हैं। रोहित के पास हैं 781 रेटिंग पॉइंट्स, जबकि विराट कोहली शानदार प्रदर्शन के दम पर 773 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ ही शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा ने T20I में एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है और दुनिया के नंबर-1 T20 बल्लेबाज बने हुए हैं
