Hardik Pandya Divorce: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) किसी बुरे सपने की तरह रहा। न सिर्फ उनकी कप्तानी (Hardik Pandya Captaincy) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आखिरी स्थान पर रही बल्कि हार्दिक को भी फैंस की हूटिंग (hardik pandya booed at stadium) का सामना करना पड़ा। इस बीच यह अफवाहें भी आ रही है कि हार्दिक (hardik pandya)अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविक (natasa stankovic) से अलग हो चुके हैं। हालांकि दोनों के इंस्टाग्राम पर ऐसी कई चीजें जो कि कुछ और कहानी बयान कर रही है।