Gt vs Dc Highlights 2023: आईपीएल (IPL 2023) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला गया। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) मात्र 130 रन बना पाई थी, लग रहा था जैसे गुजरात (Gujarat Titans) को जीत में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। आसान जीत तो दूर गुजरात (Gujarat Titans) को इस मैच में हार मिली। गुजरात (Gujarat Titans) निर्धारित 20 ओवरों में 125 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक रोमांचक मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की।