England Tour Of Pakistan में खुद का chef ले जाएगी टीम, Nicholas Pooran बोले हारा नहीं हूं

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम( England Cricket Team) तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) के लिए पाकिस्तान दौरे (Pakistan tour) पर जाने वाली है। दौरे पर टीम अपने साथ शेफ लेकर जाएगी। सितंबर में टी20 सीरीज के लिए दौरे पर जब टीम आई थी तो कुछ खिलाड़ी बीमार हो गए थे। यही कारण है कि टीम अपने साथ कुक लेकर जाने वाली है।द टेलीग्राफ

(the telegraph) के अनुसार इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के साथ हार्लेक्विंस में काम कर चुके उमर मेजिएन दौरे पर जाएंगे। मेजियन रविवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड के खिलाड़ी अबू धाबी में हैं, जहां उन्होंने फॉर्मूला वन ग्रां प्री देखी और गोल्फ भी खेला। इन-हाउस शेफ होने से इंग्लैंड के खिलाड़ी टीम के आधिकारिक होटल और स्टेडियम में खाना नहीं खाएंगे। द टेलीग्राफ के अनुसार यह पहली बार होगा कि इंग्लैंड की ट टीम किसी देश के दौरे पर भोजन को लेकर दिक्कत के कारण किसी शेफ को साथ ले जाएगी।

और पढ़ें