बाद में जब भारतीय तेज गेंदबाज (Indian fast bowler) को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों बेटियों को साथ रखने के लिए कहा। हसीन इसके लिए तैयार नहीं हुई।मोहम्मद शमी अपनी हसीन जहां के साथ तकरीबन 4 साल से ज्यादा समय से साथ नहीं रह रहे हैं। हसीन जहां मोहम्मद शमी से गुजारा भत्ता को लेकर चर्चा में हैं.हसीन को पहली शादी से दो बच्चे हैं। वे फिर केकेआर (KKR) की टीम के साथ जुड़ गईं। वहां वे मैदान पर अन्य लड़कियों के साथ टीम को चीयर किया करती थीं