Court से मिला Mohd Shami को झटका, Haseen Jahan को हर महीने देनी होगी इतनी रकम, Ind vs NZ

कोलकाता (Kolkata) की अलीपुर (Alipur) जिला अदालत (District Court) ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी (cricketer Mohd Shami) को अंतरिम भरण-पोषण के तौर पर पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) को हर माह 50 हजार रुपये देने का निर्देश दिया है। 2015 में शमी और हसीन ने एक बेटी आइराह शमी को जन्म दिया। हसीन ने अपनी पहली शादी की बात शमी से छुपाई थी। बाद में जब भारतीय तेज गेंदबाज (Indian fast

bowler) को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों बेटियों को साथ रखने के लिए कहा। हसीन इसके लिए तैयार नहीं हुई।मोहम्मद शमी अपनी हसीन जहां के साथ तकरीबन 4 साल से ज्यादा समय से साथ नहीं रह रहे हैं। हसीन जहां मोहम्मद शमी से गुजारा भत्ता को लेकर चर्चा में हैं.हसीन को पहली शादी से दो बच्चे हैं। वे फिर केकेआर (KKR) की टीम के साथ जुड़ गईं। वहां वे मैदान पर अन्य लड़कियों के साथ टीम को चीयर किया करती थीं। इसी दौरान 2012 में उनकी मुलाकात तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हुई। हसीन केकेआर की टीम में चीयरलीडर की भूमिका में थी और शमी टीम के तेज गेंदबाज थे। वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों ने दो साल तक डेट किया और फिर 2014 में शादी कर ली।2015 में शमी और हसीन ने एक बेटी आइराह शमी को जन्म दिया।

और पढ़ें